U.G SEM-I and III Exam From Date Extended Notice

 

स्नातक सेमेस्टर (I) प्रथम सत्र 2024-28 में नामांकित सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फॉर्म की तिथि  09/12/ 2024 तक 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ तथा स्नातक सेमेस्टर (III) तृतीय सत्र 2023-27 के सभी छात्राओं  के परीक्षा फॉर्म की तिथि 12/12/ 2024  तक 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ विश्वविद्यालय द्वारा तिथि  विस्तारित की गई है। सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित समय अवधि के अंदर अपना परीक्षा फॉर्म Online परीक्षा फॉर्म इस वेबसाइट https://vksuexams.com/ पर भरकर उसका प्रिंटआउट महाविद्यालय में जमा कर दें। ताकि महाविद्यालय द्वारा समय पर सत्यापन किया जा सके।