Shaheed Sanjay Singh Mahila College

(Affiliated from Veer Kunwar Singh University,Ara) Bhabhua, Kaimur, Bihar - 821101

CBCSअन्तर्गत नामांकित छात्राओं के माइनर विषय के चयन हेतु

CBCS (Choice Based Credit System) 4 years UG Course Session-2023-27 के अन्तर्गत नामांकित छात्र/छात्राओं के माइनर विषय के चयन हेतु दिनांक-19/09/2023 पूर्वाहन 10:00 बजे से 21/09/2023 को रात्रि 8:00 बजे तक पोर्टल खुलेगा, जिसमें सभी छात्र/छात्राएँ पोर्टल  www.vksuexams.com पर अपने लॉगिन करके वहाँ अपने बचे हुए निम्नांकित दूसरे पाँच विषयों में से चयन कर लेंगे।
1. MIC-I (MINOR CORE COURSE)
2. MDC-I (MULTIDISCIPLINARY COURSE)
3. AEC-I (AVILITY ENHANCEMENT COURSE)
4. SEC-I (SKILL ENHANCEMENT COURSE)
5. VAC-I (VALUE ADDED COURSE)
अतः सभी छात्र/छात्राओं को अपने विषय का चुनाव करने से पहले छात्र अपने प्रमुख विषय (Major Subject) के विभागाध्यक्ष/शिक्षकों से सलाह लेने के पश्चात् ही करेंगे। छात्र/छात्राएँ अपने विषयों का चयन करने के पश्चात् उसका प्रिन्ट आउट लेकर विषयों का मिलान अवश्य कर लेंगे। त्रुटि होने पर छात्र/छात्राऐं अपने महाविद्यालय प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या से सम्पर्क करेंगे।